Loading...
Hedwig

हेडविग लेविस

शिक्षाविद् एवं लेखक

हेडविग लेविस एक शिक्षाविद और लेखक हैं और व्याख्याता तथा प्रधानाध्यापक रहे हैं। वे 1993 में रेव्ह टी. ए. मथायस अवार्ड फॉर इनोवेटिव कॉलेज टीचर्स फ्रॉम ऑल इंडिया एसोसिएशन फॉर क्रिश्चन हायर एजुकेशन (एआयएसीएचई) नई दिल्ली से सम्मानित हुए हैं। विभिन्न विषयों पर - जैसे आध्यात्मिकता, प्रार्थना, कुशलता निर्माण, चरित्र, प्रेरणा, इतिहास, त्योहार तथा इबुक पर उनकी किताबें और प्रकाशन प्रसिद्ध हुए हैं। उनमें से कुछ हैं ऐट होम विद गॉड (1991), हैप्पीनेस मैन्यूफैक्चरर्स (2001), मिरर्स ऑफ लाइफ (1998), वन्स अपॉन ए टाइम (2010), फन विद वंडर्स (1983) और गुजरात जेसुइट्स रिमेम्बर्ड (2002)। वे रचनात्मक विचारों तथा विचारधाराओं के लेखक हैं जिनकी पुस्तकों का स्पेनी, लिथुआनियाई और अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद हुआ है। बॉडी लैंग्वेज की पूर्व संस्करणों का मलयालम में भी अनुवाद हुआ है। फादर लेविस एक जेसुइट प्रीस्ट हैं और उनसे सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद (गुजरात, भारत) के पते पर संपर्क किया जा सकता है। उनकी वेबसाइट http://joygift.tripod.com है।