Loading...

रॉल्फ पी. लिंटन

स्वतंत्र सलाहकार, नॉर्थ कैरोलिना

रॉल्फ पी. लिंटन का प्रशिक्षण एवं विकास के क्षेत्र में काफी लंबा कार्यकाल रहा है। वह संस्थापक-डीन, निदेशक या दीर्घकालिक सलाहकार के रूप में कई संस्थानों से जुड़े रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर संस्थान भारत, इंडोनेशिया, चीन, यूरोप और अमेरिका में स्थित हैं। वह जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय/USAID के वरिष्ठ सलाहकार तथा इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एप्लाइड सोशल साइंस के अध्यक्ष रहे हैं, साथ ही उन्होंने भारत में उद्योग मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ भी काम किया है। वह अमेरिका स्थित नेशनल ट्रेनिंग लेबोरेटरी के अवकाश-प्राप्त सदस्य हैं। उन्होंने कई पुस्तकों एवं लेखों की रचना की है, जिनमें ट्रेनिंग फॉर ऑर्गनाइजेशल ट्रांसफॉर्मेशन (उदय पारीक के साथ सह-लेखन, 2000) तथा सोशल साइंस इन एक्चुअल प्रैक्टिस: थीम्स ऑन माई ब्लू गिटार (1998) शामिल हैं।