Loading...
Sukhadeo

सुखदेव थोरात

अध्यक्ष, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, और पूर्व अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली

सुखदेव थोरात (पीएचडी) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली में एमेरिटस प्रोफेसर; सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे, महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित प्रोफेसर और के. आर. नारायणन चेयर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस, महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी, केरल (मानद); तथा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ दलित स्टडीज, नई दिल्ली के मैनेजिंग ट्रस्टी हैं। वह इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज, बंगलुरू, कर्नाटक के चेयरमैन हैं। वह भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के पूर्व अध्यक्ष; विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष; और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली रहे हैं। उन्होंने बीए (मिलिंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स, औरंगाबाद, महाराष्ट्र), अर्थशास्त्र में एमए (डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद), अर्थशास्त्र में एमफिल/पीएचडी (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) और आर्थिक नियोजन में डिप्लोमा (मेन स्कूल ऑफ़ प्लानिंग, वारसॉ, पोलैंड) किया है। उनके अनुसंधान क्षेत्रों में कृषि विकास, ग्रामीण गरीबी, व्यवस्था एवं आर्थिक विकास, हाशिए के समूहों की समस्याएं, जाति व्यवस्था का अर्थशास्त्र, जातिगत भेदभाव तथा गरीबी शामिल हैं। वह 2003 से 2006 तक भारतीय दलित अध्ययन संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक और 1992 से अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान, वाशिंगटन डीसी, यूएसए के अनुसंधान सहयोगी थे।