Loading...
Kiron

किरण वडेहरा

बोर्ड सदस्य, एकॉर्ड एशिया, प्रबंध निदेशक, कोरेथ कंसल्टिंग लिमिटेड

किरण वडेहरा एशियन सेंटर फॉर आर्गेनाईजेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (एकॉर्ड), नई दिल्ली में बोर्ड की सदस्य एवं कोरेथ कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड की सह-संस्थापक और निदेशक हैं। साथ ही वे सामाजिक, व्यावसायिक, सरकारी एवं गैर-सरकारी, सभी प्रकार की संस्थाओं की सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं। वे विश्व युवक केन्द्र (इंटरनेशनल यूथ सेंटर), नई दिल्ली में कार्यक्रम शिक्षिका भी रह चुकी हैं। वे नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में संचार विषय में परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए दो वर्षों तक आंमत्रित शिक्षिका भी रही हैं। वे प्रेरणा नामक एक गैर-सरकारी संगठन की सदस्या भी रही हैं और दो वर्षों तक प्रेरणा-सीईडीपीए की अध्यक्षा भी रही थीं। वे फुलब्राइट एलमनाय एसोसिएशन की सदस्या तथा संयुक्त राष्ट्रसंघ की अध्येता भी रह चुकी हैं। डॉ. वडेहरा के पास संगठन विकास, आनुभविक प्रशिक्षण, सर्वेक्षण शोध, संचार एवं सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रीय परियोजनाओं के प्रबंधन का 42 वर्षों का अनुभव उपलब्ध है। उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में अभिप्रेरण एवं नेतृत्व प्रशिक्षण; शोध सम्बन्धी अध्ययनों एवं सर्वेक्षणों (मात्रात्मक एवं गुणात्मक दोनों) को डिजाइन, आयोजित एवं संपन्न किया जाना; जनसंचार, परामर्श एवं मार्गदर्शन; निजी प्रगति एवं व्यक्तित्व विकास शामिल हैं। डॉ. वडेहरा के प्रकाशित कार्यों में शामिल हैं: द न्यू ब्रेड विनर्सः ए स्टडी ऑन द सिचुएशन ऑफ यंग वर्किंग वूमेन (1976); केस स्टडीः ए मेथड ऑफ ट्रेनिंग (1977), ट्रेनिंग मैनुअल इन हेल्पिंग प्रोफेशंस (1982) तथा वीः द पीपुल ऑफ इंडिया (सह-लेखक-जॉर्ज कोरेथ, 2003)।