Loading...
Ashraf

अशरफ़ पटेल

संस्थापक सदस्य, प्रवाह एंड कम्युटिनी - द यूथ कलेक्टिव, नई दिल्ली

अशरफ पटेल फिलहाल लर्निंग वॉयेजेज़-प्रवाह की निदेशक हैं और डेप्युटेशन पर कम्युटिनी-दि यूथ कलेक्टिव में ऑर्गेनाइजेशन फेसिलिटेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत 1990 में एसआरएफ लिमिटेड के साथ एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में की थी। 1991 में उन्होंने एसआरएफ फाइनेंस लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में और 1992 से 1994 के बीच एस्कॉट्र्स फायनेंशियल सर्विसेज़ के एचआर विभाग के प्रमुख के रूप में काम किया। वह प्रवाह की सहसंस्थापक और 1994 से 2001 तक इसकी मुख्य कार्यकारी रही हैं। 2001 से 2002 तक वह प्रवाह की पाटर्नर रही हैं। 2002-2005 के बीच वह डायरेक्टर-एक्सटर्नल कैपेसिटी बिल्डिंग, प्रवाह; 2006-2008 के बीच डायरेक्टर-स्क्रीनिंग, प्रवाह; और 2008 से 2011 के बीच डायरेक्टर-लर्निंग वॉयेजेज़, प्रवाह और सहसंस्थापक, कम्युटिनी-दि यूथ कलेक्टिव के रूप में सक्रिय रही हैं। अशरफ की उपलब्धियांः अशोका फैलो (1996); इन्डो-ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी की बोर्ड सदस्य (2007-2008), 11वीं पंचवर्षीय योजना के लिए युवा मंत्रालय द्वारा गठित युवा एवं किशोरावस्था कार्यबल की सदस्य (2007), 12वीं योजना के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित किशोरावस्था शिक्षा कार्यबल की सदस्य, आईवायवी$10 के लिए यूएनडीपी और युवा मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय समिति की सदस्य (2010 से) और राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान द्वारा गठित यूथ डेवलपमेंट एलायंस कार्य समूह की सदस्य (2010 से)।