मीनू वेंकटेश्वरन
संस्थापक सदस्य, प्रवाह एंड कम्युटिनी - द यूथ कलेक्टिव, नई दिल्ली
मीनू वेंकटेश्वरन फिलहाल प्रवाह की निदेशक हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री ली है (1985) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है (1990)। उन्होंने मार्ग मार्केटिंग एंड रिसर्च ग्रुप के मात्रात्मक शोध समूह (1985-1988), एसआरएफ फाइनेंस (1990-1992) और क्राई (1992-1996) के साथ भी काम किया है। उन्होंने डायरेक्ट मेल नामक अनुदान संग्रह कार्यक्रम की स्थापना की और बाद में संसाधन संग्रह विभाग का नेतृत्व किया। वह प्रबंध समिति की भी सदस्य थीं।
मीनू वेंकटेश्वरन डेवलेपमेंट सेक्टर में स्वतंत्र कंसल्टेंट के रूप में काम करती रही हैं। उन्होंने प्रशिक्षण, दीर्घकालिक एवं व्यावसायिक नियोजन, मार्केटिंग और फंड रेज़िंग जैसे सवालों पर 1996 से 2002 के बीच स्वतंत्र रूप से काम किया है। पब्लिक, क्राई, प्लान इंटरनेशनल और क्रेडिबिलिटी एलायंस के लिए उन्होंने अशोका-इनोवेटर्स के साथ मिलकर काम किया है।
वह प्रवाह की सहसंस्थापक और गवर्निंग बोर्ड की सदस्य (1993 से 2002 तक) तथा प्रवाह शिक्षक-प्रशिक्षण विभाग की प्रमुख रही हैं। वह प्रवाह निदेशक मंडल (2002-2004) की सदस्य रही हैं। मीनू वेंकटेश्वरन प्रवाह की सीईओ, प्रवाह निदेशक मंडल की सदस्य (2005 से सितंबर 2010) और डायरेक्टर स्क्रीनिंग, फंड रेजिंग एंड फाइनेंस के रूप में तथा प्रवाह निदेशक मंडल की सदस्य (अक्तूबर 2000 से आगे) के पदों पर काम कर चुकी हैं। वह कम्युटिनी-दि यूथ कलेक्टिव की सहसंस्थापक भी हैं। वह ओडिशा में युवाओं के बीच सक्रिय एनजीओ पतंग की ट्रस्टी और स्पंदा की भी ट्रस्टी हैं जो मंच कलाओं के लिए कार्यरत संगठन है।