Loading...
Kamini

कामिनी प्रकाश

निदेशक, रिसर्च फंक्शन, प्रवाह, नई दिल्ली

कामिनी प्रकाश फिलहाल प्रवाह के अनुसंधान विभाग की निदेशक हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी एंड प्लानिंग इन डेवेलपिंग कंट्रीज विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री ली है (1997-1998) और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका से जर्मन स्टडीज में पीएचडी की है (उनके शोध पत्र का शीर्षक था ‘उन्नीसवीं शताब्दी के जर्मन यात्रा लेखन में ‘अन्य’ का निरूपण’, 1994)। वह दि होप प्रॉजेक्ट, बस्ती हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (2001-2007) और प्रोग्राम एसोसिएट, अरबन प्रोग्राम्स, केयर इंडिया, नई दिल्ली (1998-2000) के रूप में काम कर चुकी हैं। वह इंडियन जरनल ऑफ जेंडर स्टडीज, सेंटर फाॅर वीमेन्स डेवेलपमेंट स्टडीज के लिए संपादकीय सहायक (1995-1997) और जर्मन स्टडीज, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका में टीचिंग असिस्टेंट (1988-1989 और 1990-1993) के रूप में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने सीमेंस, म्यूनिख, जर्मनी के लिए अनुवादक के रूप में भी काम किया है (1986-1988)। इसके अलावा वह प्रवाह, दि होप प्रॉजेक्ट और फैबइंडिया स्कूल, राजस्थान की बोर्ड सदस्य भी हैं।