अविनाश किरपाल
भूतपूर्व वाइस-प्रेसीडेंट, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड
अविनाश किरपाल ने 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया था और फिर वे टाटा प्रशासनिक सेवाओं में विभिन्न पदों पर लगभग 30 वर्षों तक कार्यरत् रहे जिनमें नई दिल्ली में टाटा समूह के पब्लिक अफेयर्स ऑफिसर, टाटा एक्सपोट्र्स के लिए कॉरपोरेट प्लानिंग मैनेजर तथा टाटा इंटरनेशनल के वाइस-प्रेसीडेंट जैसे पद भी शामिल रहे हैं। बाद में, वो मॉन्ट्रियाल में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेडिंग एसोसिएशन के महासचिव बन गए।
विगत 10 वर्षों के दौरान वो नई दिल्ली के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई) में प्रोग्राम्स फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्मॉल एंड मीडियम साइज्ड एंटरप्राइज के परामर्शदाता तथा आईएमआई की त्रैमासिक पत्रिका इंटरफेस के संपादक भी रहे हैं। आईएमआई में, उन्होंने विश्व बैंक, इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन, संयुक्त राष्ट्रसंघ विकास कार्यक्रम, इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन आदि के लिए लघु उद्यम विकास के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय परामर्श सम्बन्धी अनेक कार्य संपन्न किए हैं।
उनकी रचनाओं में द एसएमई एंड द एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी नामक पुस्तक शामिल है जिसका प्रकाशन इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर, जेनेवा के द्वारा किया गया है तथा इसका फ्रेंच एवं स्पेनिश भाषाओं में अनुवाद भी किया जा चुका है, जिनके वो सह-लेखक रहे हैं तथा साथ ही उनके लेख प्रबंधन पत्रिकाओं एवं अन्य पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होते रहते हैं।
उनकी रुचियों में यात्रा करना शामिल है। काम और विश्राम के लिए वे 60 से भी अधिक देशों की यात्राएं कर चुके हैं तथा साथ ही उन्हें पुरानी फिल्में देखना भी बहुत पसंद है।