Loading...
Peter

पीटर गोंसाल्विस

सलिज़ियन पॉन्टिफिकल यूनिवर्सिटी, रोम

पीटर गोंसाल्विस, पीएच.डी., वर्तमान समय में सलिज़ियन पॉन्टिफिकल यूनिवर्सिटी, रोम में संप्रेषण विज्ञान की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस माध्यम में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बास्को ग्रामीण विकास केन्द्र, अहमदनगर में ग्रामीण विकास के एक सामुदायिक कार्यकर्ता के रूप में की थी। उन्होंने दक्षिण एशिया में जीवन-आधारित शिक्षा की तात्कालिक आवश्यकता के प्रति जागरूकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से मुम्बई में तेज-प्रसारिणी नामक एक मल्टीमीडिया प्रोडक्शन केन्द्र की स्थापना की थी। उन्होंने ‘क्वालिटी लाइफ एजूकेशन’ कही जाने वाली शिक्षक-प्रशिक्षण नियमावलियों की एक शृंखला प्रवर्तित की थी, जिसके दो अंकों, एक्सरसाइज इन मीडिया एजुकेशन (1994) और एक्सरसाइज इन पीस एजुकेशन (2003), का लेखन उन्होंने किया है। डॉ गोंसाल्विस युवाओं के समग्र विकास को समर्पित एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया डॉन बॉस्को एजुकेशनल सोसायटी के सदस्य हैं। वह INTERSIG के अध्यक्ष भी थे, जो शांति हेतु संस्कृति के संप्रेषणकर्ताओं का SIGNIS नामक एक अंतर्राष्ट्रीय संघ है। महात्मा गाँधी पर उनकी अन्य पुस्तकें हैंः खादीः गाँधीज मेगा सिंबल ऑफ सबवर्शन (सेज 2012) एवं गाँधी एंड द पोप्स फ्रॉम पायस XI टू फ्रांसिस।