Loading...
Praveen

प्रवीण राय

राजनीतिक विश्लेषक, सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज़ (सीएसडीएस), नई दिल्ली

प्रवीण राय राजनीतिक विश्लेषक हैं तथा उन्हें सर्वेक्षण और चुनावी अध्ययनों के क्षेत्र में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इतिहास से स्नातकोत्तर के साथ ही उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त है। उन्होंने सीएसडीएस के शोध कार्यक्रम लोक नीति : प्रोग्राम फ़ॉर कंपेरिटिव डेमोक्रेसी के साथ भी कार्य किया है, जिसे चुनावों और दलगत राजनीति में विशेषज्ञता प्राप्त है। लोकनीति के साथ कार्य करते हुए उन्होंने पचास से अधिक चुनाव अध्ययनों का संचालन किया और अपने अकादमिक तथा शोध आधारित लेखनों में अनुभवजन्य आंकड़ों व सांख्यिकीय उपकरणों का उपयोग किया। उनकी रुचि के क्षेत्रों में राजनीति, चुनावी प्रतिस्पर्धाएं तथा भारत में जनमत सर्वेक्षण शामिल हैं। उनके लेख भारतीय अकादमिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं, इनमें से अधिकतर का प्रकाशन इकोनॉमिक एंड पॉलीटिकल वीकली (ईपीडब्ल्यू ) में हुआ है। उनका शोध इलेक्टोरल पार्टीशिपेशन ऑफ़ विमन इन इंडियाः की डिटरमिनेंट्स एंड बैरियर्स विशेष लेख के रूप में 2011 में इकोनॉमिक एंड पॉलीटिकल वीकली में प्रकाशित हुआ और 2017 में विमन्स पार्टीसिपेशन इन इलेक्टोरल पॉलिटिक्स इन इंडिया: सायलेंट फ़ेमिनाइज़ेशन लेख का प्रकाशन साउथ एशिया रिसर्च में हुआ।