Loading...

पारमिता मुखर्जी

सह - प्राध्यापक, अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (आईएमआई), कोलकाता

पारमिता मुखर्जी कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (IMI), की डीन (अकादमिक) और प्रोफ़ेसर (अर्थशास्त्र) हैं। वह कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज की भूतपूर्व छात्रा हैं, उन्होंने कोलकाता के भारतीय सांख्यिकी संस्थान से मात्रात्मक अर्थशास्त्र में एमएस और कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। उनके पास उद्योग, अनुसंधान और शिक्षण में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने एसी नील्सन (पूर्व में ORG MARG), ICRA और प्रतिष्ठित व्यावसायिक-स्कूलों में काम किया है। वह अर्थशास्त्र, व्यवसाय विश्लेषिकी (Business Analytics), वित्तीय अर्थमिति (Financial Econometrics) आदि पाठ्यक्रम पढ़ाती हैं। उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और पॉवर सेक्टर में परामर्श कार्यों के प्रबंधन का अनुभव है। वह IMI कोलकाता के विद्वत्तापूर्ण प्रकाशन IMI Konnect की संपादक हैं। उनकी शोध रुचि व्यावहारिक वित्तीय अर्थशास्त्र और अर्थमिती में निहित है। उन्होंने वित्तीय क्षेत्र, समष्टि अर्थशास्त्र, सार्वजनिक वित्त आदि में समकालीन मुद्दों पर काम किया है और रिसोर्सेज पॉलिसी, एप्लाइड फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स, इमर्जिंग मार्केट्स फाइनेंस एंड ट्रेड जैसे बहुत से अंतरराष्ट्रीय जर्नलों के साथ-साथ इकोनॉमिक एंड पोलिटिकल वीकली जैसे राष्ट्रीय जर्नलों तथा पुस्तकों में कई शोध लेख लिखे हैं। उन्होंने भारत के अलावा विदेश जैसे, बेल्जियम की कैथोलिक यूनिवर्सिटी लियूवन; तुर्की की बोर्सा इस्तां बुल; नेशनल ताईवान यूनिवर्सिटी; और फ्रांस के नीस में उपस्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सोफिया एंटीपोलिस आदि में हुए कई सम्मेलनों और संगोष्ठियों में लेख प्रस्तुत किए हैं।