Loading...

एल. वेंकटाचलम

प्रोफेसर, मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज (MIDS), चेन्नई

एल. वेंकटाचलम MIDS, चेन्नई में प्राध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कोझीकोड एवं अमृतसर में, मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (MSE) और इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई में अतिथि प्राध्यापक रहे हैं। वह ग़ैर-बाजार मूल्यांकन, पर्यावरणीय नीति एवं जलवायु परिवर्तन पर विशेष ध्यान देते हुए पर्यावरणीय अर्थशास्त्र के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने फुलब्राइट-नेहरू सीनियर रिसर्च फ़ेलोशिप, इंडो-फ्रेंच स्कॉलर्स एक्सचेंज फैलोशिप तथा इंडो-कैनेडियन फैकल्टी रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने के साथ-साथ विकास पर अपने उत्कृष्ट शोध के लिए जापानी पुरस्कार भी जीता है।