Loading...

मनोरंजन महांति

मनोरंजन महांति प्रख्यात राजनीति वैज्ञानिक और चीन विशेषज्ञ हैं। इनका लेखन मूलतः सामाजिक आंदोलनों, मानवाधिकार के मुद्दों और भारत तथा चीन में विकास के अनुभवों और उनकी क्षेत्रीय भूमिका के सैद्धांतिक और अनुभवजन्य पहलुओं पर केंद्रित रहा है। वे फ़िलहाल काउंसिल फॉर सोशल डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष और सेज पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित समाज वैज्ञानिक पत्रिका “सोशल चेंज” के संपादक हैं। नीति और व्यवहार से जुड़े मुद्दों पर उनकी काफ़ी पुख़्ता पकड़ है। वे भुवनेश्वर स्थित डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष और दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ चाइनीज़ स्टडीज़ के मानद फ़ेलो हैं। वे 2004 तक डेवलपिंग कंट्रीज़ रिसर्च सेंटर के निदेशक और दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के आचार्य रहे। सेवानिवृत होने तक वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पठन-पाठन करते रहे। वह आईसीएस के अध्यक्ष और चाइना रिपोर्ट के संपादक रहे। वह भारत और विदेश के कई विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में पठन-पाठन का कार्य करते रहे। जैसे कि कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले; इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार ईस्टर्न स्टडीज़, मास्को, ऑक्सफ़ोर्ड, पेइचिंग, कोपनहेगन, लागोस; कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, सांता बरबारा; और न्यू स्कूल, न्यू यॉर्क में। प्रोफ़ेसर महांति ने दिल्ली में आईसीएस, दिल्ली विश्वविद्यालय के डेवलपिंग कंट्रीज़ रिसर्च सेंटर और ओडिशा में गवेषणा चक्र और डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना और विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे दिल्ली के पीपल्स यूनियन फ़ॉर डेमोक्रेटिक राइट्स और पाकिस्तान-इंडिया पीपल्स फ़ोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी के गठन के समय से ही उनसे जुड़े रहे हैं। वह चीन में पोआओ फ़ोरम फ़ॉर एशिया और रिग्गन, और ब्राज़ील में थर्ड वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट नेटवर्क के गठन की प्रक्रिया से जुड़े रहे हैं। वह चीनी क्रांति के साथ-साथ आधुनिक चीन में विकास की राजनीतिक अर्थव्यवस्था का गहराई से अध्ययन किया है और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध परियोजनाओं का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इन अध्ययनों के आधार पर कई किताबें संपादित की हैं : चाइनीज़ रिवॉल्यूशन : कंपेरेटिव पर्स्पेक्टिव्स, पीपल्स राइट्स : सोशल मूवमेंट्स एंड दी स्टेट इन दी थर्ड वर्ल्ड, ग्रासरूट्स डेमोक्रेसी इन इंडिया एंड चाइना आदि। उनकी लिखी किताबों में शामिल हैं : माओ त्सेतुंग का राजनीतिक चिंतन (दी पॉलिटिकल फ़िलॉसफ़ी ऑफ़ माओ त्से-तुंग), रेड एंड ग्रीन : फ़ाइव डिकेड्स ऑफ़ दी माओइस्ट मूवमेंट इन इंडिया, आइडियॉलजी मैटर्स : माओ त्सेतुंग टू शी जिनपिंग। चार दशकों से चीन के सुधार प्रक्रिया के आधार पर उनकी सबसे नई कृति यह किताब है, जिसे पहले सेज ने 2018 में चाइनाज़ ट्रांसफ़ॉर्मेशन : दी सक्सेस स्टोरी एंड दी सक्सेस ट्रैप नाम से प्रकाशित किया था। इसके अलावा उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की उन्नीसवीं काँग्रेस पर चाइना एट ए टर्निंग प्वाइंट : पर्स्पेक्टिव्स आफ़्टर दी नाइनटींथ पार्टी काँग्रेस (2019) नामक पुस्तक का संपादन भी किया है।