Loading...

शालिनी जोशी

हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

वरिष्ठ पत्रकार, अनुवादक और मीडिया अध्येता शालिनी जोशी का जन्म अविभाजित बिहार के रांची जिले में हुआ। उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान, आईआईएमसी से 1994–95 में पत्रकारिता का पीजी डिप्लोमा किया। वे यूजीसी नेट क्वालीफाइड हैं और करीब एक दशक से मीडिया अध्यापन से जुड़ी हैं। अकादमिक क्षेत्र में आने के पहले शालिनी करीब दो दशक तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रही हैं। उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में प्रोड्युसर के पद पर लंदन और दिल्ली में काम किया। करियर की शुरुआत जनवरी 1995 में जीटीवी (बाद में जी न्यूज) से की जहां उन्होंने जनवरी 1995 में संवाददाता और समसामयिक कार्यक्रमों की ऐंकर के रूप में कार्य किया। आज तक टीवी समाचार चैनल की उत्तराखंड प्रभारी के रूप में कार्य करने के अलावा उन्होंने, सीएनबीसी टीवी चैनल के लिए भी सेवाएं दीं। वे उत्तराखंड में दूरदर्शन की विशेष प्रस्तोता भी रहीं। 90 के दशक के अंतिम वर्षों और 21वीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में टीवी रिपोर्टर के तौर पर शालिनी ने देश के विभिन्न दूरदराज के हिस्सों का दौरा किया और राजनीतिक, सा माजिक-सांस्कृतिक घटनाक्रमों से लेकर नागरिक आंदोलनों तक अपनी विशिष्ट कवरेज से ध्यान खींचा।