Loading...
Prof. Vivek Kumar

प्रो. विवेक कुमार

प्रोफेसर और चेयरपर्सन, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोशल सिस्टम्स, जवाहर लाल नेहरु विश्विद्यालय, नयी दिल्ली

प्रो. विवेक कुमार (पीएचडी), समाजशास्त्र के प्रोफेसर, पब्लिक इंटेलेक्चुअल, और वर्तमान समय में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के चेयरपर्सन (विभागाध्यक्ष) है। उन्होंने जेएनयू से एम फिल, पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की और वही पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, फिर प्रोफ़ेसर, और विभागाध्यक्ष हो गए। उन्होंने अल्प समय तक टाटा सामाजिक संसथान में भी अध्यापन का कार्य किया। प्रो. विवेक वर्तमान समय में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के डा. आंबेडकर फाउंडेशन द्वारा समाजशास्त्र विभाग में स्थापित समाजशास्त्र की अम्बेडकर चेयर के कार्यकारी अध्यक्ष भी है। साथ ही साथ वे जेएनयू के समाजशास्त्र विभाग में स्तिथ ग्लोबल स्टडीज प्रोग्राम के कन्वीनर भी है। फुलब्राइट टीचर्स फेलोशिप के प्राप्तकर्ता के रूप में, प्रो विवेक कुमार ने अमरीका में न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग, में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में अध्यापन का कार्य भी किया। वहां उन्होंने 'भारतीय समाज में सामाजिक बहिष्करण और समावेश' कोर्स भी पढ़ाया। डएएड-यूजीसी के सम्मानित फेलो के रूप में प्रो विवेक को हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी, बर्लिन, जर्मनी में विजिटिंग फैकल्टी का भी पद प्राप्त हुआ। उन्होंने अमरीका के हारवर्ड एवं कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया विश्विद्यालयों के साथ मिल कर भारत के युवाओं पर एक अनुसन्धान भी पूरा किया है। उन्होंने कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया, साइमन फ़्रेज़र , टोरंटो एवं कैलगरी विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों पर अम्बेडकर स्मृति व्याख्यान भी दिए है। प्रोफ विवेक कुमार की आकादमिक विशेषज्ञता (स्पेशलाइजेशन) सामाजिक विज्ञान का पद्दतिशास्त्र, दक्षिण एशिया का समाजशास्त्र, इंडियन डायस्पोरा, सोशियोलॉजी ऑफ़ मार्जिनलिज़्ड सेक्शन्स, है। उनके सुपरविजन में अब तक 80 छात्र- छात्राएं एम. फिल/पीएचडी की उपाधि ग्रहण कर चुके है। प्रो. विवेक कुमार ने यूनाइटेड नेशन द्वारा आयोजित डर्बन, साऊथ अफ्रीका में ‘नस्लवाद के खिलाफ' विश्व सम्मेलन में और बाद में अमरीका के उठा प्रान्त में 'पार्लियामेंट ऑफ़ वर्ल्ड रिलीजंस' में भाग लिया है। कास्ट एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया: ए पर्सपेक्टिव फ्रॉम बिलो, इंडिआ'स रोअरिंग रेवोल्यूशन, दलित लीडरशिप इन इंडिया अंग्रेजी में तथा प्रजातंत्र में जाति, आरक्षण एवं दलित इनकी प्रमुख पुस्तके एवं हाउ इगेलिटेरीयन इस इंडियन सोशियोलॉजी एवं बी आर अम्बेडकर एवं राष्ट्र निर्माण की अवधारणा इनके प्रसिद्ध लेख है। प्रो विवेक कुमार को अब तक 'राजेंद्र प्रसाद अवार्ड फॉर एजुकेशन', 'त्रिशरण अवार्ड फॉर कंट्रीब्यूशन लिटरेचर', सम्यक साहित्य रत्न पुरुस्कार, एवं 'एमिटी ऐकडेमिक एक्सकिलेंस अवार्ड फॉर थे कंट्रीब्यूशन इन दा फील्ड ऑफ़ क्रॉस कल्चरल मैनेजमेंट' द्वारा सम्मनित किया जा चूका है। ‘उनके लेखो को रिसर्चगेट पर लगभग 50 हजार लोग पढ़ चुके है एवं गूगल स्कॉलर के अनुसार लगभग 500 लोग उनके लेखन को उद्धृत कर चुके है। प्रो विवेक ने अब तक यूके, यूएसए, कनाडा, जर्मनी, स्पेन,ऑस्ट्रेलिया, जापान, साउथ अफ्रीका, ब्राज़ील, श्रीलंका, यूएई, नेपाल आदि राष्टों की अकादमिक यात्राएं की है।

प्रो. विवेक कुमार
सेण्टर फॉर द स्टडी ऑफ़ सोशल सिस्टम्स स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
नई दिल्ली -110067