Loading...
Image

इंडिया क्वार्टरली

Published in Association with Indian Council of World Affairs

  • संपादक
  • मधु भल्ला
  • भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर, पूर्व एशिया अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत
  • ISSN:
  • 2633-7886
  • Current Volume:
  • 5
  • Current Issue:
  • 3
  • Frequency:
  • Quarterly
To subscribe to this journal anywhere outside India, please contact Customer Service - Journals:
customerservicejournals@sagepub.in

इंडिया क्वार्टरली अंतर्राष्ट्रीय मामलों की विद्वत समीक्षित (peer reviewed) पत्रिका है। 1945 में जब इसका लोकार्पण हुआ तब यह पत्रिका मुख्य रूप से भारत और एशिया पर केंद्रित थी। हालाँकि, भारत के हितों के विस्तार के साथ ही ऐसे विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियाँ शामिल करने हेतु पत्रिका के दायित्वों का भी विस्तार हुआ है जिनमें भारत के क्षेत्रीय और वैश्विक हितों को प्रभावित कर सकने की संभावना है। इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) के ध्वजवाहक प्रकाशन के रूप में, इंडिया क्वार्टरली विद्वानों, विश्लेषकों और नीति निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राष्ट्रीय विदेश नीतियों और राजनयिक इतिहास से संबंधित मामलों पर मूल लेखों का योगदान करने के लिए आमंत्रित करती है। यह पत्रिका अंतर्राष्ट्रीय मामलों के महत्त्वपूर्ण एवं संवेदनशील मुद्दों पर समझ बनाने हेतु तटस्थ विश्लेषण को प्रोत्साहित करती है। विशेष रूप से ऐसे लेखों को जो अवधारणात्मक रूप से दृढ़, अनुभवसिद्ध और नीति-उन्मुख हैं। इसके विषय क्षेत्र में पर्यावरणीय मुद्दे, ऊर्जा सुरक्षा, अस्मिता केंद्रित संघर्षों के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव, सीमाओं से परे जन आंदोलन और मानव तस्करी से संबंधित चिंताएँ, अवैध हथियार, स्थानान्तरण, आतंकवाद, मानव सुरक्षा, वैश्विक एवं क्षेत्रीय राजनीतिक अर्थव्यवस्था और राजनयिक इतिहास जैसी क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दे शामिल हैं।
 
इंडिया क्वार्टरली में व्यक्त किए गए विचार पूर्ण रूप से लेखकों के हैं और यह आवश्यक नहीं कि ये आईसीडब्ल्यूए के दृष्टिकोण से सहमति रखते हों।

संपादकीय मंडल

  • मुख्य संपादक:

    महानिदेशक, इंडियन काउंसिल ऑफ़ वर्ल्ड अफेयर्स, नई दिल्ली
  • संपादक:


    भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर, पूर्व एशिया अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत
  • सह-संपादक:

    विदेश नीति एवं सुरक्षा विश्लेषक
  • अंतरिम हिंदी संपादक

    स्वतंत्र पत्रकार और अनुवादक

संपादकीय समिति

  • प्रोफेसर, मबंई वि‍श्वविद्यालय, मुंबई
  • पूर्व राजदूत, भारत सरकार
  • कंसल्टिंग फ़ेलो, रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान, नयी दिल्ली
  • प्रोफ़ेसर, साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली
  • उपाध्यक्ष, ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन, नयी दिल्ली

संपादकीय सलाहकार बोर्ड

  • प्रोफ़ेसर, स्कूल ऑफ़ इटंरनेशनल रिलेशन्स, जवाहर लाल नेहरू वि‍श्वविद्यालय, नयी दिल्ली
  • प्रोफ़ेसर एंड डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ साउथ एशियन स्टडीज़, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, सिंगापुर
  • एसोसिएट प्रोफ़ेसर, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल रिलेशन्स, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट एण्ड्रूस, यूनाइटेड किंगडम
  • प्रोफ़ेसर, ज़ाकिर हुसैन सेंटर फॉर एजुकेशनल स्टडीज़, जवाहरलाल नेहरू वि‍श्वविद्यालय, नयी दिल्ली
  • प्रोफ़ेसर, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, बोन, जर्मनी
  • प्रोफ़ेसर, रिसर्च डायरेक्टर, फैकल्टी ऑफ़ वर्ल्ड इकॉनमी एंड इंटरनेशनल अफेयर, नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी, मास्को, रूस
  • प्रोफ़ेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ द विटवाटरस्रैंड, जोहानसबर्ग, साउथ अफ्रीका
  • प्रोफ़ेसर, इटंरनेशनल हिस्ट्री एंड पॉलिटिक्स, द ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट, जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
  • प्रोफ़ेसर, अमेरिकन यूनिवर्सिटी, काहिरा, मिस्र
  • प्रोफ़ेसर, सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली
  • पूर्व विदेश सचिव, भारत सरकार, नयी दिल्ली
  • प्रोफ़ेसर एंड डायरेक्टर, सेंटर ऑन एशिया एंड ग्लोबलाइज़ेशन, ली कुआन येव स्कूल ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, सिंगापुर
  • पूर्व विदेश सचिव, भारत सरकार, नयी दिल्ली
  • अध्यक्ष, गोविन्द बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टिट्यूट, इलाहाबाद
  • प्रोफ़ेसर, सेंटर फॉर इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एंड डिप्लोमेसी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली
  • प्रोफ़ेसर एंड डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ इटंरनेशनल स्टडीज़, त्सिंघआु यनिवर्सिटूी, बीजिंग, चीन

पांडुलिपि जमा करने हेतु दिशानिर्देश: इंडिया क्वार्टरली

  • पांडुलिपि और सभी संपादकीय पत्राचार अग्रलिखित को संबोधित होने चाहिए: संपादक, इंडिया क्वार्टरली, इंडियन काउंसिल ऑफ़ वर्ल्ड अफेयर्स, सप्रू हाउस, 01, बाराखम्बा रोड, नई दिल्ली-110001

  • पांडुलिपियों को editor.iq@icwa.in पर ईमेल द्वारा भेजा जाना चाहिए।

  • यह पत्रिका कमेटी ऑन पब्लिकेशन एथिक्स (COPE) की सदस्य है।

  • केवल उन्हीं पांडुलिपियों की समीक्षा की जाएगी जो इंडिया क्वार्टरली के उद्देश्य एवं कार्यक्षेत्र तथा अनुसंधान की अपेक्षाओं को पूरा करती हैं।

  • इस पत्रिका में रचनाएँ भेजने या प्रकाशन के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

  • प्रकाशन हेतु अपनी रचना विचारार्थ प्रस्तुत करने के क्रम में लेखक द्वारा प्रमाणित किया जाएगा कि वे मौलिक रचना प्रस्तुत कर रहे हैं, रचना के सर्वाधिकार उनके पास हैं और रचना को पहली बार प्रकाशित करने हेतु इंडिया क्वार्टरली के विचारार्थ भेज रहे हैं। यह भी कि न तो रचना को अन्यत्र कहीं प्रकाशन हेतु प्रस्तुत किया गया है और न ही रचना अन्यत्र कहीं प्रकाशित हुई है। साथ ही उन्हें यह भी प्रमाणित करना होगा कि ऐसी किसी पूर्व प्रकाशित सर्वाधिकार सुरक्षित रचना के पुनर्प्रकाशन हेतु उससे संबंधित सभी आवश्यक अनुमतियाँ लेखक ने प्राप्त कर ली हैं और आवश्यकता होने पर वे उन्हें उपलब्ध कराएँगे।

  • SAGE में प्रकाशन से संबंधित प्रश्नों के लिए कृपया  जाएँ।