Loading...

डी.एम. पेस्टनजी

प्रोफ़ेसर, स्कूल ऑफ़ पेट्रोलियम मैनेजमेंट, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, गांधीनगर

डी. एम. पेस्टनजी, पीएच. डी., वर्तमान समय में पं. दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, गाँधीनगर के स्कूल ऑफ पेट्रोलियम विभाग में जुलाई 2009 से जीएसपीएल चेयर प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे सीईपीटी विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के फैकल्टी ऑफ अप्लाइड़ मैनेजमेंट से बतौर डीन भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईआईएम, अहमदाबाद तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे कई प्रसिद्ध संस्थानों में भी सेवा कार्य किया है। वे एक मनोवैज्ञानिक हैं, जिन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ‘औद्योगिक मनोविज्ञान’ पर पीएच.डी प्राप्त की है तथा अप्रैल 2003 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें डी. लिट. की (मानद) उपाधि प्रदान की गयी है। नवंबर 2000 में, एल्बर्ट श्वेत्ज़र इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी, जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) द्व ारा उन्हें मानद प्राध्यापक की उपाधि प्रदान की गयी। अप्रैल 2004 में, उन्हें विज्ञान एवं शांति के लिये एल्बर्ट श्वेत्ज़र मेडल से सम्मानित भी किया गया था। उन्हें चार दशकों से भी अधिक समय का शिक्षण क्षेत्र में तथा शोध कार्य का अनुभव रहा है। उनके प्रसिद्ध कार्यों में से कुछ कार्य हैंः Organization Structure and Job Attitudes (1973), Behavioral Processes in Organization (1981), Second Handbook of Psychological and Social Instruments (1988), Third Handbook of Psychological and Social Instruments (1997), Studies in Organizational Roles and Stress and Coping (1997), Studies in Stress and Its Management (1999), and the celebrated Stress and Coping: The Indian Experience (1992, 2002)।