Loading...

वासुदेव मूर्ति

विज़िटिंग फैकल्टी, भारतीय प्रबंध संस्थान, बेंगलुरु

वासुदेव मूर्ति को तकनीक, प्रबंधन और प्रशिक्षण का तीस से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे 1997 से भारतीय प्रबंध संस्थान, बैंगलोर में अतिथि शिक्षक के रूप में ‘एलिमेंट्स ऑफ़ मैनेजनमेंट कंसल्टिंग’ नामक वैकल्पिक पाठ्यक्रम का शिक्षण कर रहे हैं। हाल ही में वे इंस्टीट्यूट फ़ॉर प्रोडक्ट लीडरशिप, बैंगलोर से बतौर व्याख्याता जुड़े हैं, जहां वे करियर प्रबंधन, मार्केटिंग और रणनीतिक परामर्श विषयों पर बोलते हैं। उनके पास एनईसी अमेरिका, एटी एंड टी, डेलॉइट और तूशे तथा विप्रो कंसल्टिंग सर्विसेस के साथ काम करने का भी अनुभव है। विप्रो कंसल्टिंग सर्विसेस में उन्होंने हेड ऑफ़ ऑपरेशन्स के पद पर कार्य किया और उसके बाद पीएंडएल अथॉरिटी में फंक्शनल कंसल्टिंग के लिए बतौर सीनियर प्रैक्टिस पार्टनर कार्य किया। विशेषज्ञ प्रशिक्षक और नेतृत्व प्रशिक्षक के रूप में उन्होंने रणनीतिक डिजाइन से लेकर क्रियान्वयन तक, सैकड़ों वर्कशॉप्स का आयोजन किया है। श्री मूर्ति ने संगीत, अपराध, हास्य और प्रबंधन विषयों पर कई पुस्तकों का लेखन किया है। इनमें ‘व्हाट रागास टोल्ड मी’, ‘शरलॉक होम्स इन जापान’, ‘द टाइम मर्चेंट्स एंड अदर स्ट्रेंज टेल्स’ और ‘हाउ ऑर्गनाइज़ेशंस रियली वर्क’ पुस्तकें शामिल हैं।