Loading...
N. Bhaskara

एन. भास्कर राव

संस्थापक-अध्यक्ष, सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज, नई दिल्ली, भारत

एन. भास्कर राव सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज़ (सीएमएस) के संस्थापक-अध्यक्ष तथा साथ ही मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए), जो एक प्रतिष्ठित बाजार अनुसंधान एवं पूर्वानुमान संस्थान है, के भी संस्थापक-अध्यक्ष हैं। वे भारत में सामाजिक शोध में अग्रणी हैं तथा 40 से भी अधिक वर्षों की प्रतिष्ठित पृष्ठभूमि से संपन्न एक सुविख्यात जनसंचार विशेषज्ञ भी हैं। पूर्व में, उन्होंने ऑपरेशन रिसर्च ग्रुप (ओआरजी) का गठन इसके सीईओ के रूप में किया था। डॉ. राव सरकार की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति का मसौदा तैयार करने वाली उच्चस्तरीय समिति में डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन के साथ एक विशेषज्ञ सदस्य भी रहे हैं तथा वे स्वर्गीय जी. पार्थसारथी की अध्यक्षता वाली एक समिति, जिसका कार्य सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाईयों का पुनर्संगठन किया जाना था, के एक विशेषज्ञ सदस्य भी रहे हैं। पूर्व में, वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय स्थाई परामर्श समिति के एक सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनके द्वारा संपन्न कुछ लेखनों में शामिल हैं कंट्रोल्ड मास कम्यूनिकेशन इन इंटरस्टेट कनफ्लिक्ट्स (1970), इंडिया 2021 (1985), मार्केटिंग कम्यूनिकेशनः पर्सपेक्टिव इंटू 2020 (1995), तथा सोशल इम्पैक्ट ऑफ मास मीडिया (1996)।