Loading...
 Ajay

अजय गुडावर्थी

अजय गुडावर्थी नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर पॉलिटिकल स्टडीज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वह वर्ष 2008 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के साउथ एशियन स्टडीज, एस.ओ.ए.एस. में चार्ल्स वालेस ट्रस्ट द्वारा विजिटिंग फेलो के रूप में आमंत्रित किए गए और 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज में विजिटिंग फेलो, व 2012 में यूनिवर्सिटी ऑफ एबरदीन के सेंटर फॉर सिटिजनशिप, सिविल सोसाइटी एंड रूल ऑफ लॉ (सी.आई.एस.आर.यू.एल.) में विजिटिंग फेलो रहे। वे 2014 में सेंटर फॉर मॉर्डन इंडियन स्टडीज, ग्योटिंगन यूनिवर्सिटी, जर्मनी में विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे हैं। राजनीतिक सिद्धांत, मानवाधिकार, नागरिक-समाज और राजनीतिक आंदोलन उनकी दिलचस्पी के विषय-क्षेत्र हैं। उन्होंने ‘री-फ्रेमिंग डेमोक्रेसी एंड एजेंसी इन इंडिया: इंटेरोगेटिंग पॉलिटिकल सोसाइटी’ (2012) शीर्षक पुस्तक का संपादन कार्य किया है। वह दि इंडियन एक्सप्रेस में नियमित स्तंभकार हैं और उनके शोध-पत्र अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।