Loading...
Robin

रॉबिन बनर्जी

चार्टर्ड अकौंटंट, कॉस्ट अँड मॅनेजमेंट अकौंटंट, कंपनी सेक्रेटरी

रॉबिन बनर्जी 20 देशों से ज्यादा की अनेक विशाल बहुराष्ट्रीय कंपनियों में 35 वर्ष से ज्यादा का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पेशेवर कार्यकारी हैं। वे एक चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एवं मैनेजमेंट एकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी हैं तथा उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। अपने करियर के प्रारंभिक वर्षों में उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर में निर्यात तथा विलय और अधिग्रहण विभागों के महाप्रबंधक सहित अनेक पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं। तत्पश्चात वे जर्मनी चले गए तथा आर्शर-मित्तल के जर्मनी के संचालन में इसके प्रबंध-निदेशक तथा सीएफओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। जर्मनी में पाँच वर्षों तक कार्य करने के बाद रॉबिन बनर्जी भारत वापस आ गए तथा थॉमस कुक में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त हो गए। तत्पश्चात वे एस्सार स्टील में कंपनी के सीएफओ तथा इसके वैश्विक बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल हुए। उसके बाद वे सुजलॉन इंडिया लिमिटेड में ग्रुप सीएफओ तथा ऑस्ट्रेलिया, चीन, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका तथा सं.रा. अमेरिका में इसकी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में इसके बोर्ड के सदस्य रहे। वर्तमान में वे एक विशाल निर्माता कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। रॉबिन बनर्जी ने अनेक पुरस्कार जीते हैं तथा उन्हें बिजनेस टुडे के द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ सीएफओ; सीएफओ-इंडिया पत्रिका के द्वारा 2010 तथा 2012 में सीएफओ-100; डीएनए के द्वारा कॉर्पोरेट लीडर इन इंडिया एवं कई अन्य के लिए नामांकित किया गया है। रॉबिन ने अप्रत्यक्ष कर-निर्धारण पर तीन पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें से एक मोडवैट के 10 संस्करण प्रकाशित हुए हैं। वे कारोबार प्रबंधन तथा वित्त-संबंधी विषयों के लब्ध प्रतिष्ठित वक्ता हैं और उन्होंने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में निबंध प्रस्तुत किए हैं। वे अनेक जर्नलों, पत्रिकाओं तथा वेबसाइटों के लिए नियमित रूप से लिखते हैं।