Loading...
Taj

ताज हाश्मी

अनुबद्ध प्रोफ़ेसर, ऑस्टिन पी स्टेट यूनिवर्सिटी, टेनेसी, यूएसए

ताज हाश्मी का जन्म 1948 में भारत के असम प्रांत में हुआ था। वर्तमान में डॉ. हाश्मी संयुक्त राज्य अमेरिका के टेनेसी प्रांत में स्थित ऑस्टिन पी स्टेट युनिवर्सिटी में आपराधिक न्याय के अनुबद्ध प्रोफ़ेसर और इतिहास व सुरक्षा अध्ययन के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर हैं। उन्होंने ढाका विश्वविद्यालय से इस्लामी इतिहास एवं संस्कृति में एम.ए. तथा बी.ए. (ऑनर्स) किया और आधुनिक दक्षिण एशियाई इतिहास में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
 

इससे पूर्व उन्होंने बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर व कनाडा के विविध विश्वविद्यालयों जैसे कर्टिन विश्वविद्यालय (1987–1988), ढाका विश्वविद्यालय (1972–1981), नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (1989–1998) और युनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया (2003–2004) में इस्लामिक एंड मॉडर्न साउथ एशियन हिस्ट्री तथा कल्चरल ऐन्थ्रोपॉल्जी का अध्यापन किया। हाश्मी ने होनुलुलु (हवाई) में स्थित अमेरिकी रक्षा विभाग के कॉलेज ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज़, एशिया-पैसिफ़िक सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज़ में चार वर्षों तक सिक्योरिटी स्टडीज़ के प्रोफ़ेसर के तौर पर काम किया। 
 

हाश्मी अनेक दक्षिण एशियाई और इस्लामी भाषाओं में पारंगत हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समसामयिक मामलों तथा वैश्विक संघर्षों के नियमित टिप्पणीकार होने के साथ ही हाश्मी 1997 से रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड के अध्येता हैं। वह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ में अतिथि अध्येता और ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के नेशनल सेंटर फॉर साउथ एशियन स्टडीज़ में अध्येता थे। हाश्मी दो अंतर्राष्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं—कंटेंपररी साउथ एशिया और साउथ एशियन स्टडीज़ के संपादकीय मण्डल में शामिल हैं। सेज और राउटलेज सहित अनेक प्रकाशकों के लिए वह नियमित तौर पर पाण्डुलिपियों की समीक्षा करते हैं। 
 

हाश्मी ने दक्षिण-एशिया, मध्य-पूर्व, एशिया-पैसिफ़िक व उत्तर-अमेरिका के इतिहास, समाज, धर्म, राजनीति, संस्कृति तथा सुरक्षा मामलों से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर अनेक अकादमिक व लोकप्रिय निबंध और लेख लिखे हैं। उनकी प्रमुख कृतियां हैं: 
 

विमेन एंड इस्लाम इन बांग्लादेश: बियॉन्ड सब्जेक्शन एंड टिरेनी (2000)। 

पाकिस्तान ऐज़ ए पीज़ेन्ट यूटोपिया: द कम्यूनलाइज़ेशन ऑफ क्लास पॉलिटिक्स इन ईस्ट बंगाल, 1920–1947 (1992)। 

कोलोनियल बंगाल (बंगाली भाषा में) (1985)। 

इस्लाम, मुस्लिम एंड द मॉडर्न स्टेट (सह-संपादित) (1994 और 1996)। 
 

हाश्मी की विमेन एंड इस्लाम इन बांग्लादेश एशियन स्टडीज़ श्रेणी में बेस्टसेलर रही थी और साथ ही इसे 2001 में जस्टिस इब्राहिम गोल्ड मेडल (बांग्लादेश) से पुरस्कृत किया गया था।