मधु भल्ला

मधु भल्ला, पूर्वी एशियाई अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय में चीनी अध्ययन (चाइनीज़ स्टडीज़) की भूतपूर्व प्रोफेसर हैं। उन्होंने क्वीन्स यूनिवर्सिटी, कनाडा से एम.ए.और पीएच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त कीं। 2005 में दिल्ली विश्वविद्यालय में नियुक्ति से पहले उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली और क्वींस विश्वविद्यालय, कनाडा में अध्यापन किया।

वह फुडान विश्वविद्यालय, शंघाई में विजिटिंग फ़ेलो और सिचुआन विश्वविद्यालय, चेंगडु में एक विजिटिंग स्कॉलर हैं। वे इंडियन काउंसिल ऑफ़ वर्ल्ड अफेयर्स, नई दिल्ली में चाइना कोर ग्रुप की सदस्य थीं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के घटक कॉलेजों के शासी निकायों में कार्य किया है और 2006 से 2010 तक इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज़ ऐंड एनालिसिस, नई दिल्ली की कार्यकारी परिषद की सदस्य भी रहीं हैं। वर्तमान में वे तीन चीन केंद्रों, आईआईटी मद्रास, चेन्नई, एमजी यूनिवर्सिटी, कोट्टायम, केरल और जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली की सलाहकार परिषदों की सदस्य होने के साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया में बोर्ड ऑफ स्टडीज़ की सदस्य हैं। मधु भल्ला, वर्तमान में इंडिया क्वार्टरली, आईसीडब्ल्यूए की संपादक हैं।

Madhu Bhalla
Former Head and Professor, Department of East Asian Studies, University of Delhi,
New Delhi, India.
E-mail: editor.iq@icwa.in

Madhu Bhalla