पांडुलिपि जमा करने हेतु दिशानिर्देश: इंडिया क्वार्टरली

  • पांडुलिपि और सभी संपादकीय पत्राचार अग्रलिखित को संबोधित होने चाहिए: संपादक, इंडिया क्वार्टरली, इंडियन काउंसिल ऑफ़ वर्ल्ड अफेयर्स, सप्रू हाउस, 01, बाराखम्बा रोड, नई दिल्ली-110001

  • पांडुलिपियों को  पर ईमेल द्वारा भेजा जाना चाहिए।

  • यह पत्रिका कमेटी ऑन पब्लिकेशन एथिक्स (COPE) की सदस्य है।

  • केवल उन्हीं पांडुलिपियों की समीक्षा की जाएगी जो इंडिया क्वार्टरली के उद्देश्य एवं कार्यक्षेत्र तथा अनुसंधान की अपेक्षाओं को पूरा करती हैं।

  • इस पत्रिका में रचनाएँ भेजने या प्रकाशन के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

  • प्रकाशन हेतु अपनी रचना विचारार्थ प्रस्तुत करने के क्रम में लेखक द्वारा प्रमाणित किया जाएगा कि वे मौलिक रचना प्रस्तुत कर रहे हैं, रचना के सर्वाधिकार उनके पास हैं और रचना को पहली बार प्रकाशित करने हेतु इंडिया क्वार्टरली के विचारार्थ भेज रहे हैं। यह भी कि न तो रचना को अन्यत्र कहीं प्रकाशन हेतु प्रस्तुत किया गया है और न ही रचना अन्यत्र कहीं प्रकाशित हुई है। साथ ही उन्हें यह भी प्रमाणित करना होगा कि ऐसी किसी पूर्व प्रकाशित सर्वाधिकार सुरक्षित रचना के पुनर्प्रकाशन हेतु उससे संबंधित सभी आवश्यक अनुमतियाँ लेखक ने प्राप्त कर ली हैं और आवश्यकता होने पर वे उन्हें उपलब्ध कराएँगे।

  • SAGE में प्रकाशन से संबंधित प्रश्नों के लिए कृपया  जाएँ।